दिल तोड़ के Dil tod k - B Praak हिंदी Lyrics

दिल तोड़ के Dil tod k - B Praak हिंदी Lyrics

Dil Tod ke

Song -. Dil tood k
Singer - B. Praak
Lyrics - Manoj Mantashir
Music - Aditya dev
Music Label - T-Series
Year - 2020


दिल तोड़ के Dil tod k- हिंदी लिरिक्स

सवाल एक छोटा सा था
जिसके पीछे ये पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली
भुलाऊँ किस तरह वो दोनों आँखें
किताबों की तरह जो याद कर ली

तुम दे रही हो दिल में किसी और को जगह
लेकिन कोई न चाहेगा तुमको मेरी तरह

क्या है कसूर मेरा
जो दिल से उतर गया
मुड़ के भी न देखा मुझे
तुमने एक दफा

जैसे गयी हो
जैसे गयी हो
जाता है क्या कोई
ऐसे छोड़ के
दिल तोड़ के

हो दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफाएं मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी

दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के

वो तुम ही तो थी
जो बार बार आके
लगती थी गले मेरे

वो तुम ही तो थी
जो बार बार आके
लगती थी गले मेरे

वो भी तुम ही थी
हर रोज़ साथ जिसके
दिन रात ढले मेरे
कहाँ गयी तुम हो
कहाँ गयी तुम दर्द से मेरा
रिश्ता जोड़ के

दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफाएं मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के

हो गलियों गलियों लिए खड़ा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पूछा होता
कैसे उजड़ा दिल

हो गलियों गलियों लिए खड़ा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पूछा होता
कैसे उजड़ा दिल


कैसे भर दी
कैसे भर दी नदिया मैंने
आँचल निचोड़ के

दिल तोड़ के
हँसती हो मेरा
वफाएं मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड़ के
हाय दिल तोड़ के

सिर्फ दिल टूटा है सांस नहीं
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या
ज़िन्दगी की कहानी अभी बाकी है
हाय दिल तोड़ के

Official Video Dil Tood k Hasti ho mera 

Post a Comment

0 Comments