मूव Move – Raftaar Hindi Lyrics - LyricsCinema.in

मूव Move – Raftaar Hindi Lyrics - LyricsCinema.in 


मूव Move – Raftaar LyricsCinema.in


*Song Credits*
Song : Move
Album: Mr. Nair
Singer: Raftaar
Music: Raftaar, Saurabh Lokhande
Music Label: Zee Music Company




मूव Move Lyrics in Hindi


येह
थोड़ा मूव बेबी
रफ्तार
हाय मेरा सर तू घुमाए आये
मेरे सीने में सुइयां चुभाए आये
मुझे पीए बिना चढ़ा है सुरूर
तेरे आंखें इस बंदे को नशे में डुबाये आये

मुझको तू मुझसे चुरा ले ज़रा हाय
पास तू मुझको बुला ले ज़रा
दिल रहता है सारा दिन भरा भरा
सब तेरी है ग़लती है
सब तेरा करा धरा

ये हाथ नी आएगी
ये साथ नी जाएगी
पर बात करूँ बेबी
मैं तो साथ निभाने की

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी

मूव.. ये रुकने नि वाली
मूव.. ये रुकने नि रुकने नि
मूव.. ये रुकने नि वाली
मूव..

ये रुकने नि वाली
कसम है खा ले
घूमे जैसे बेबी की फिरकी बना ली
सब हुवे लट्टू रुकना ना अब तू
तेरे लिए बीट बजे तेरे लिए ताली
बदन लचीला बेबी रबर बैंड है
बेंड डाउन करे दोनों घुटनो पे हैंड है
तुझे सजने की ना है ज़रूरत
पहने तू सौ की भी जीन्स तो ब्रांड है

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
लयरिक्स सिनेमा डॉट इन
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी

Everybody go

मूव.. मूव..

मूव तू करती
मूव तू करती
मूव तू करती
रफ्तार से मारेगी
LyricsCinema.in



Post a Comment

0 Comments