Top 100 हिन्दी शायरी, Love Shayri in hindi - LyricsCinema.in

"Hindi Love Shayri"
लव शायरी😘😘 💞💞



दोस्तो इस पोस्ट मे आपके लिये कुछ जबरजस्त मोहब्बत शायरी लाये हैं जो आपको ओर आपके साथी को पसन्द आयेगी...



तुम वक्त-वक्त पर प्यार की दवाईयाँ दिया करो...
मुझे आदत है रोज़ तेरे प्यार में बीमार होने की ...😘😘 💞💞



मेरी  साँसों की डोर बस दो ही ख़्वाहिशो पर टिकी है,
साँस चले तो तुम साथ हो और साँस रुके तो तुम पास हो...😘😘 💞💞



❤️जो फुर्सत मिले तो मुड़ कर, देख लेना मुझे एक दफा,
तेरे प्यार में पागल होने की चाहत, मुझे आज भी है..❤️😘😘 💞💞



सब कुछ बदल गया ज़िंदगी में,,,,,,
बस एक तुझे देखने की आदत, आज भी वही है !!LyricsCinema.in
😘😘 💞💞



कुछ भी लिखूँ, कुछ भी कहूँ,
बिन तुम्हारे सब अधूरा है।😘😘 💞💞



वो दिल❣️ ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे
मैं तुझे भूल के ज़िंदा रहूं ख़ुदा न करे🙏😞



जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए❣️😘😘 💞💞



क्युँ तुली हो जान लेने को,
जान भी तुम हो और ये जानती भी तुम हो  !



सुनो ....
जो उम्र भर ना मिल सके उसे
उम्र भर चाहना इश्क़ है ..!
😘😘 💞💞



सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें !!
😘😘 💞💞



फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए❣️ !!
😘😘 💞💞



बेरूखी जँचती नहीं तुझ पर,
तुम मोहब्बत ही किया करो. !!
😘😘 💞💞



होठों पर वही ख़्वाहिशें, आँखों में हसीन अफ़साने हैं
तू अब भी एक मदहोश गज़ल, हम अब भी तेरे दीवाने हैं !
😘😘 💞💞



हर उम्र में होती है मुहब्बत की जरूरत.!!
बोलो किस उम्र में दिल-- दिल नही रहता.!!
😘😘 💞💞



बैठे है...बड़ी फुर्रस्त से ..!
तेरी फुर्रस्त के इंतज़ार में ---!
😘😘 💞💞



किस बात पर मिजाज बदला बदला सा है...
शिकायत है हमसे,या यह असर किसी और का है...!!
😘😘 💞💞



ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो❤️❤️❤️
😘😘 💞💞



सूखते होंठों पे हमको तिश्नगी अच्छी लगी।
जिंदगी जीने की ऐसी बेबसी अच्छी लगी।
💕😊💕



मोहब्बत का सिला चाहे जैसा भी हो,
मोहब्बत ताउम्र मोहब्बत रहती है।
😘😘 💞💞



मुझे रह रह के होती है तलब क्यूँ तेरे लफ़्ज़ों की
कोई शायद हमारे दरम्याँ, रिश्ता रूहानी है !
LyricsCinema.in
😘😘 💞💞



एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!
😘😘 💞💞



होठों पर वही ख़्वाहिशें, आँखों में हसीन अफ़साने हैं
 तू अब भी एक मदहोश गज़ल, हम अब भी तेरे दीवाने हैं !
😘😘 💞💞



हाथ पकड़ ले के अभी तेरी हो सकती हूं मैं,
की भीड़ बहुत है इस मेले में खो सकती हूं न मैं, !
😘😘 💞💞



उसने पाया भी नही मुझे फिर भी खोने से डर रहा है, ना जाने ये खुदा तू मेरे हक में कैसी दुआएं पढ़ रहा है!!!
😘😘 💞💞



कहानी शुरू हुई है
तो खत्म भी होगी किरदार काबिल हुए
तो याद रखे जाएंगे. !
😘😘 💞💞



जिस रिश्ते में इज्जत हो,
वो मोहब्बत कमाल की होती है !
😘😘 💞💞
LyricsCinema.in



अजीब सिलसिला था वो दोस्ती का साहिब..
जो कुछ दूर चला और इश्क़ में बदल गया. !!
😘😘 💞💞



बहोत खास हो तुम,
जिक्र हर बार जरूरी नही. !
😘😘 💞💞



इश्क़ के बदले,
तुमसे इश्क़ नही चाहते हम!

बस ताउम्र तुमसे मोहब्बत की,
इज़ाज़त माँगते हैं हम !!
😘😘 💞💞



जो हर पल में बस तुम्हें ही ढूंढे...
उसे क़भी खोने न देना💞
😘😘 💞💞



खुली किताब थें हम . . .
पर अफ़सोस अनपढ के हाँथ में थे हम . . . !!
😘😘 💞💞



मैं तेरे इश्क़ में दीवाना हूं,
अपनी सारी मोहब्बत तुझपे वारा हूं।।
😘😘 💞💞



तेरे मुताबिक मैंने अपना ठिकाना बना रखा है,
बादलों से सजा कर आसमान में ठिकाना बना रखा है,
और एक तू गया तो क्या हुआ....मेरे लफ़्ज़ों ने सारी दुनिया को दीवाना बना रखा है.. !
😘😘 💞💞



जायज है तेरा हमको नजरअंदाज करना भी...
अब जरूरत भी कहाँ रह गई तुमको हमारी.. !
😘😘 💞💞



कैसे छोड़ दें तुम्हें मौहब्बत करना,,
किस्मत में ना  सही .
दिल में तो बस तुम ही तुम हो .. !
😘😘 💞💞



गर तुम ना होती तो,
जिन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती।
गर तुम ना होती तो,
इश्क़ की इबादत हमसे ना होती।
गर तुम ना होती तो,
मुकम्मल मेरी ख़्वाहिशें ना होती।
गर तुम ना होती तो,
जिन्दगी की पहेली हल ना होती।
गर तुम ना होती तो,
मेरी जिन्दगी "जिन्दगी" ना होती।
😘😘 💞💞



इश्क करना है, तो
किसी शायर से करो.😘
मर भी गए, तो उसके
लफ्ज़ो में जिंदा रहोगे ...!
😘😘 💞💞
LyricsCinema.in


संवरने से औरों की बढ़ती होगी खूबसूरती..!!
तेरी चाहत से मेरा चेहरा यू ही निखर जाता है....!!!!
😘😘 💞💞



हमसे दूर जाने की कितने तरीक़े आजमाओगे
झूठ तो हम सुन लेंगे पर खुद को क्या बताओगे...!
😘😘 💞💞



हमें शायर समझ के यूं
नजर अंदाज न करिये
नजर हम फेर ले तो तेरी
चाहतों का बाजार गिर जायेगा.!
😘😘 💞💞



फिर तेरा ज़िक्र किया सवेरे की हवा ने मुझ से..
फिर मेरे दिल को धड़कने के बहाने आए....!!!
😘😘 💞💞



वो दौर भी आया सफ़र में,
जब मुझे अपनी ही पसंद से नफरत हुई..!
😘😘 💞💞



गुफ़्तगू हो तुमसे तो सब ठीक लगता है,
मैं नहीं जानता दरमियाँ हमारे माज़रा क्या है?
😘😘 💞💞



ऐसी एक चाय सबको नसीब हो..!!

हाथ में कप हो और सामने मेहबूब हो....!!!!
😘😘 💞💞



हमारे शब्दों से बहकने की शिकायत
न करो....
इन शब्दों में नशा तुम्हारे इश्क़ का
ही तो है...❣️
😘😘 💞💞



महसूस करोगे तो हर जज्बात...
समझ में आ जायेगा...
लफ्ज़ नहीं लहजे बयां करते हैं....
कि मोहब्बत में गहरायी कितनी हैं...!
😘😘 💞💞



मुझे इतना भूल जाना कि तुम जी सको,,,,
मुझे इतना याद रखना कि मैं जी सकूं.....!!
😘😘 💞💞



ग़ज़ब की फ़ुर्सत में आया था वो शख्स,
आया और मुझ में ही ठहर गया !!
😘😘 💞💞



कैसे बयां करूँ ये संध्या मोहब्बत की...!!
तेरे इंतजार में सिर्फ तारीखें बदलती हैं....!!
😘😘 💞💞



मोहब्बत जीत जाएगी अगर तुम मान जाओ तो..
मेरे दिल मे तुम ही तुम हो अगर तुम जान जाओ तो..!!
😘😘 💞💞



जरा सी देर को तुम अपनी आँखे मुझे दे दो..
देखना ये है की, मैं तुमको कैसा लगता हूँ..
सभी ये कहते हैं कि, मैं तुम जैसा लगता हूँ.. !
😘😘 💞💞



वो न मिले ..  तो न सही 
ये इश्क़ है..  ‘हवस’ नहीं 
मैं उन्हीं का था.. उन्हीं का हूँ 
वो मेरे नहीं हुए.. तो न सही 
😘😘 💞💞



Post a Comment

0 Comments